मंगलवार, 27 अक्टूबर 2015

प्रधान मंत्री पद को पूडल में तब्दील कर देने वाले एक शख्स का ज़िक्र करते हुए आपका मुंह ज़ायका नहीं बिगड़ा। आपको उस कांग्रेस से अलग दिखना चाहिए जिसने अपने राजनीतिक लाभ के लिए एक मंदमति को खुला छोड़ा हुआ है।

श्रद्धावान लभते ज्ञानम

लबारी लालू और शूरसेन के वंशज अरुण शौरी में कुछ तो फर्क होना चाहिए। आप मेधा और बुद्धि के धनी  रहे हैं। इस वक्त जबकि पाकिस्तान और चीन दोनों भारत को तिरछी  नज़र से देख रहे हैं घात लगाए बैठे हैं -देश को आपके बड़प्पन की आपके समर्थन की ज़रूरत  थी। आप सरकार के पक्ष में पूरी सामर्थ्य के साथ खड़े होते,आपकी शान रहती।  थोड़ा सा धीरज रखते।

धीरज धर्म मित्र अरु नारि ,

आपदकाल परखिये चारि।

अब लोग तो ये ही कहेंगे -आप बिना सत्ता सुख के रह नहीं पाये। आप अपनी सत्तालोलुपता को शब्दों का जामा पहना कर ये मत कहिये -पीएमओ में अनुशासन नहीं है। प्रधान मंत्री पद को पूडल में तब्दील कर देने वाले एक शख्स का ज़िक्र करते हुए आपका मुंह ज़ायका नहीं बिगड़ा। आपको उस कांग्रेस से अलग दिखना चाहिए जिसने अपने राजनीतिक लाभ के लिए एक मंदमति को खुला छोड़ा हुआ है। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें