शुक्रवार, 16 अक्टूबर 2015

अपशकुनों के संकेत समझें लालू। पूर्व में एक चुनाव सभा में उनका मंच टूट गया था और आज मोतिहारी की एक चुनाव सभा में सीलिंग फैन (पंखा) टूट कर उनके हाथ पर गिरा। जानतें हैं लालूश्री ये क्यों हुआ। नहीं न। चलो हम जनवा देते हैं आपको। इसलिए कि आपने मुसलमानों के डर से दुर्गा का लाकेट अपने गले में न लटका कर अपनी जेब में रखा हुआ था।

अपशकुनों के संकेत समझें लालू। पूर्व में एक चुनाव सभा में उनका मंच टूट गया था और आज मोतिहारी की एक चुनाव सभा में सीलिंग फैन (पंखा) टूट कर उनके हाथ पर गिरा। जानतें हैं लालूश्री ये क्यों हुआ। नहीं न। चलो हम जनवा देते हैं आपको। इसलिए कि आपने मुसलमानों के डर से दुर्गा का लाकेट अपने गले में न लटका कर अपनी जेब में रखा हुआ था।

पंखा गिरने के बाद आपने झट लाकेट जेब से निकाल के देवी दुर्गा का शुक्रिया अदा  किया। गले में आपके लाकेट होता तो आप बच तो जाते लेकिन आपकी सेकुलरीटी का फिर क्या होता। आप सेकुलर नहीं रह जाते। मुसलमान बिदक जाते ये- तो दुर्गा का लाकेट पहनता है। श्रीमान लालूजी आप शक्ति स्वरूपा दुर्गा के संकेत समझें वह बराबर आपको खबरदार कर रहीं हैं -बेटा अपशकुनों के संकेत समझो।

एक बात और इस घटना के बाद आपने लाइट एंड माइक सिस्टम वालों को डाटा -मरवाओगे हमें लगाना नहीं आता पंखा तो क्यों लगाते हो।

जानते हैं मोदी जी ने उस दिन क्या कहा था जब वो बोलने के लिए मंच पे आये माइक को टैप किया तो उसमें करेंट ही नहीं था। कई बार टेस्ट किया फिर मुस्कुराकर साउंड सिस्टम वालों का शुक्रिया अदा किया -भाइयों अब ये खबर अखबारों में ज़रूर आएगी वैसे तो न भी आती कहा जाएगा अब -मोदी की बोलती बंद हो गई। लालूजी इसे कहते हैं सकारामक ऊर्जा हर पल पॉजिटिव रहना।





Maa Durga saved Lalu, says RJD chief after fan drops on him

www.youtube.com/watch?v=LOXktqztOR8
2 hours ago - Uploaded by New5
Maa Durga saved Lalu, says RJD chief after fan drops on him ...injuries when a fan fell on him during an election rally in Motihari on Friday.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें