गुरुवार, 22 अक्तूबर 2015

जिनके पेट में टू जी है , आँतों में है कॉमन गेम्स , श्याम सखा भी क्या , उनकी बंशी नित्य बजायेंगे।

एक प्रतिक्रिया निम्न पोस्ट पर :

आँख रतौँधी जिनकी है ,

उनको क्या दिखलायेंगे ,

अच्छे दिन जब आएंगे। 

वो जो इस्केम ही खाएंगे ,

प्याज भला क्या खाएंगे। 

जिनके पेट में टू जी है ,

आँतों में है कॉमन गेम्स ,

श्याम सखा भी क्या उनकी ,

बंशी नित्य बजायेंगे।

लालू को दे वोट सखा ,

महाठगिया कहलायेंगे। 



Shyam Skha Shyam ने अपनी चित्र साझा किया.

Shyam Skha Shyam की फ़ोटो.
Shyam Skha Shyam से ग़ज़लों की दुनिया
दोस्तों एक समसामयिक पोस्ट आपकी महफ़िल
Udan Tashtari और 184 अन्य लोगों को यह पसंद है.
टिप्पणियाँ
Shakuntla Sharma अभी नहीं ! अभी नहीं !अभी नहीं !
Shakuntla Sharma श्याम जी उलटी गिनती की जल्दी न करो !
Virendra Sharma आँख रतौँधी जिनकी है ,

उनको क्या दिखलायेंगे ,

अच्छे दिन जब आएंगे। 

वो जो इस्केम ही खाएंगे ,

प्याज भला क्या खाएंगे। 

जिनके पेट में टू जी है ,

आँतों में है कॉमन गेम्स ,

श्याम सखा भी क्या ,

उनकी बंशी नित्य बजायेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें