बुधवार, 28 अक्तूबर 2015

बन पुत्र अंजना आया था , संग भीम देव को लाया था।


राम दूत मैं मातु जानकी , सत्य शपथ करुणानिधान की


वो वोट डालने आया था ,

बंदर को मोदी भाया था। 

लालू को (बहुत )भौत खिजाया था ,

नीतीश को भी भरमाया था। 

बन पुत्र अंजना आया था ,

संग भीम देव को लाया था। 

बंदर दिल्ली से आया था ,

पीऍमओ ने भिजवाया था। 

उद्देश्य :बंदर ये देखने आया था ,कहीं बूथ कैप्चरिंग तो नहीं ,वोट तो नहीं छापे जा रहे।शौरी को ये बतलाने आया था उतना शिथिल नहीं हुआ है पीएमओ जितना आप समझे बैठे थे।  

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें