मंगलवार, 3 नवंबर 2015

ये दोनों बड़े कुचाली हैं , चाचा इनके अब्दाली हैं।



चाहे शाहरुख खान कहो ,

चाहे खान कहो आमिर ,

नहीं इनका कोई जमीर।

दोनों जिन्ना के पाले हैं ,

नहीं इनके मुख पर तालें हैं ,

ये आज़म खान के स्साले हैं।

बॉलीवुड के गात यही हैं ,

जिन्ना की सौगात यही हैं।

ये दोनों बड़े कुचाली  हैं ,

चाचा इनके अब्दाली हैं।

दारा शिकोह का बिलकुल इनको भान नहीं ,


ये भारत की संतान नहीं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें