बुधवार, 9 दिसंबर 2015

बेहतर हो आप मेकअप करने के बाद पहले रिहर्सल कर लिया करें। बच्चे डर रहें हैं आपकी मुखाकृति देखकर।

दुनिया जहां को मालूम है आप इंदिराजी की बहु हैं। कोई कैसे इंकार कर सकता है ,इस तथ्य से कि इटली से आकर आप इसी की ओट में  भारत की सल्तनत पर काबिज़ हो गईं।आपके नाम से शुरू हुआ स्विस बैंक अकाउंट सुरसा के मुख को मात दे गया।  और अब जब सत्ता हाथ से गई तो आप तिरिया चरित पे उतर  आईं हैं। देश की संविधानिक संस्थाओं का अपमान कर रहीं हैं आप लगातार। आप के चाकर लोकसभा में कह रहें हैं इस देश में दो क़ानून हैं एक सरकार  के लिए एक विपक्ष के लिए। आप बतलाएं आप कौन से क़ानून के तहत कोर्ट से १९ दिसंबर की तारीख ले आईं  हैं। 

 कृत्रिम मेकअप करके जब आप विरोध का स्वांग करती हैं तब आपके पक्ष के लोगों को आपको आईना ज़रूर दिखलाना चाहिए। कृत्रिम मेकअप  के साथ असली बेहूदा विरोध आपकी मुखाकृति को बड़ा भदेस विकृत और भयावह बना देता है। बेहतर हो आप मेकअप करने के  बाद पहले रिहर्सल कर लिया करें। बच्चे डर रहें हैं आपकी मुखाकृति देखकर।  

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें