मंदमति का अनुकरण करते हुए लालू पुत्र विधानसभा में आते ही अपने खानदान की तहज़ीभ का परिचय देने लगा है
विख्यात है की पंडितजी जवाहरलाल नेहरू के कपड़े ऑक्सफोर्ड में धुलते थे
लालू के भाग से उनके दो पुत्र विधानसभा का चुनाव जीत कर सदन में आ
गए
हैं। आते ही उनमें से एक ने छोटे मतलब बड़े ,बड़े मतलब छोटे लड़के ने
प्रधानमन्त्री मोदी के कच्छे और चड्ढी की बात करनी शुरू कर दी है। हमें नहीं
पता वह बड़ा है या छोटा ,अलबत्ता वह लालू पुत्र है यह जो नौवीं पास
है (विख्यात है की पंडितजी जवाहरलाल नेहरू के कपड़े ऑक्सफोर्ड में
धुलते
थे ,मंदमति का अनुकरण करते हुए लालू पुत्र विधानसभा में आते ही अपने
खानदान की तहज़ीभ का परिचय देने लगा है। इन्हें अपनी माँ राबड़ी के
सम्मान और नाम का ही लिहाज़ नहीं है तब ये भारत माँ की लाज की क्या
याद रखेंगे। अभी राजनीति में आँखें ही खोली हैं और पिता का अनुकरण
शुरू
कर दिया। बरखुरदार थोड़ी सी इस देश की तहज़ीभ भी सीख लो बड़ो के
बारे
में कैसे बात करते हैं,ये सीख लो।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें