मायनो के मुशक्को ने एक जुमला रटा हुआ है जिसे वह हर मुद्दे पे कांग्रेस के आर्थिक अपराधों पर उगल देते हैं :ये कांग्रेस को बदनाम करने की मोदी सरकार की चाल है। ताज़ा प्रसंग सारदा चिटफंड से ताल्लुक रखता है ,शक की सुई नलिनी चिदंबरम की ओर भी घूम गई है।पूर्व में इनके पुत्र की ऐसी ही भूमिका पर कांग्रेसी मुसकियों ने यही जुमला दोहराया था। हेराल्ड के दाग भी इसी जुमले से धोने की नाकाम कोशिश की थी सोनिया के चाकरों ने। ऑफिशियली इन्हें प्रवक्ता कहा जाता है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें