जाको प्रभु दारुण दुःख देही ,ताकी मति पहले हर लेहिं
नया नहीं है यह नेहरू अवशेषी परिवार के साथ ,इस परिवार के सदस्य आतंकियों से आवधिक रूप मिलते रहें हैं ,पूर्व में यही प्रियंका गांधी (अब वाड्रा प्रियंका )नलिनी श्रीहरि हरण से तमिलनाडु की एक जेल थीं ,जो इनके पिता श्री की निर्मम ह्त्या में सजा भुगत रहीं थीं। जैसा बी ज वैसा फल इन्हीं प्रियंका की अम्मा ने इन्हीं हत्यारिणों में से एक महिला के मृत्यु दंड को आजीवन कारवास में तब्दील करवाया था ,
यही प्रौढ़ा वाड्रा कल ट्रेक्टर को टेंक बनाकर करतब दिखलाते बेरिकेड्स तोड़ते खालिस्तान समर्थक की तेहरवीं में पहुंची थीं।इसकी ख़ौफ़नाक हरकतें सारी दुनिया ने देखीं थीं खालिस्तान समर्थक हुड़दंगियों का पोषक है यही कुनबा पंजाब में इसका जिम्मा अमरिंदर को सौंपा गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें